क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। भारत में भी मेगा इवेंट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। साल 2011 के बाद भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। ऑस्ट्रलिया, नीदरलैंड्स की टीमें इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम भी टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
दरअसल, सोमवार 25 सितम्बर को प्रोटियाज टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फ्लाइट के जरिये भारत पहुंचे और फिर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आये। एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में फैंस खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए मौजूद दिखाई दिए। इसके बाद पूरी टीम को बस में बैठाकर उनके होटल ले जाया गया।
प्रोटियाज मेंस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
प्रोटियाज टीम ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड किया। खिलाड़ियों के लिए तैयारी शुरू करने का समय आ गया है।
गौरतलब है कि मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक बड़ा तब लगा, जब टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी एनरिक नॉर्टजे और सिसांडा मगाला इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो और तेज गेंदबाज लिज़ाड विलियम्स को शामिल किया गया है।
बता दें कि टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी। पहले प्रैक्टिस मैच में उनका सामना अफगानिस्तान (29 सितम्बर) से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (2 अक्टूबर) से होगा। ये दोनों मैच तिरुवनंतपुरम में ही खेले जायेंगे। इसके बाद 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए प्रोटियाज टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।