साउथ के सुपरस्टार ने विराट कोहली की तारीफ में कही बड़ी बात, ट्वीट हो रहा है तेजी से वायरल 

Neeraj
Photo Courtesy: ICC And Getty Images
Photo Courtesy: ICC And Getty Images

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट फैंस के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो अपने खेल के साथ-साथ जबरदस्त फिटनेस के लिए भी पसंद किये जाते हैं। इन दिनों भले विराट कोहली एक्शन से दूर हैं लेकिन उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर हमेशा होती रहती है। इस बीच साउथ के सुपरस्टार वरुण तेज कोनिडेला (Varun TejKonidela) ने उनकी तारीफ एक शब्द में की और उनका ये ट्वीट वायरल हो रहा है।

दरअसल, वरुण तेज इन दिनों अपनी फिल्म 'गांडीवधारी अर्जुन' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं जो कि कल यानी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। रिलीज़ के एक दिन पहले अभिनेता ने ट्विटर पर AskVaruntej सेशन किया। इस दौरान फैंस ने उनसे कई तरह के फ़िल्मी दुनिया से जुड़े और निजी ज़िन्दगी को लेकर सवाल किये। इसी बीच एक यूजर ने वरुण को विराट कोहली अन्ना के लिए एक शब्द कहने को कहा। इसके रिप्लाई में उन्होंने कोहली को "GOAT" बताया।

गौरतलब है कि 'गांडीवधारी अर्जुन' में वरुण एक एक्शन हीरो की भूमिका में नजर आएंगे और इस फिल्म का टीजर पिछले महीने 9 जुलाई को रिलीज़ किया गया था जिसको फैंस ने खूब पसंद किया था।

एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटे विराट कोहली

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आगामी एशिया कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अगर टीम इंडिया को टूर्नामेंट को जीतना है तो उसमें विराट के बल्ले से रनों का निकलना बेहद जरुरी है। कोहली ने आज नेशनल क्रिकेट अकादमी में यो यो टेस्ट को पास किया जिसमें उनका स्कोर 17.2 रहा।

टेस्ट पास करने के बाद कोहली ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। बता दें कि मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 2 सितम्बर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए करेगी। दोनों टीमें श्रीलंका के कैंडी में आमने-सामने होंगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now