पाकिस्तान की एक टीम ने छोड़े 5 सिंपल कैच, PCB ने शेयर किया वीडियो

Rahul
Photo - Pakistan Cricket Board Twitter
Photo - Pakistan Cricket Board Twitter

पाकिस्तान (Pakistan) में चल रहे नेशनल टी20 कप (National T20 Cup) में कल हुए मुकाबले में एक टीम ने 5 आसान से कैच छोड़ दिए। साउदर्न पंजाब पाकिस्तान (Southern Punjab Pakistan) के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में Northern पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों के 5 कैच छोड़े। हालांकि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना नहीं पड़ा और साउदर्न पंजाब टीम ने 212 का मुश्किल लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। साउदर्न पंजाब टीम की यह टूर्नामेंट में पहली जीत रही।

इस मैच में साउदर्न पंजाब द्वारा छोड़े गए 5 कैचों का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया, जिसमें संक्षिप्त में बताया गया कि किस-किस खिलाड़ी ने किन बल्लेबाजों के कैच छोड़े हैं। सबसे पहले Northern के तूफानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच अघा सलमान ने छोड़ा। इसके बाद खुशदिल शाह के लिए एक मुश्किल भरा कैच जरुर था लेकिन उसे लपकने में वह नाकाम रहे। खुशदिल शाह ने हैदर अली का कैच ड्रॉप किया, जिन्होंने 72 रनों की नाबाद पारी खेली।

साउदर्न पंजाब के कप्तान आमेर यामिन ने मोहम्मद नवाज का बेहद ही आसान कैच ड्रॉप कर दिया, जिन्होंने भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। अंत में इमाद वसीम के दो सिम्पल कैच ड्रॉप हुए। उन्होंने दोनों बार शॉट लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, जहाँ खड़े फील्डर हसन खान ने दोनों बार यह कैच टपका दिया। इमाद वासिम ने इसका फायदा उठाया, उन्होंने 18 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया।

211 रन बनाने के बाद भी Northern पाकिस्तान की टीम को मिली हार

साउदर्न पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। Northern पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 211 रनों पर पहुँचाया और साउदर्न पंजाब के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा। साउदर्न पंजाब टीम के अघा सलमान के 68 नाबाद और कप्तान आमेर यामिन की 41 रनों की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने यह लक्ष्य मैच के आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। लगातार 6 मुकाबले हारने के बाद साउदर्न पंजाब टीम की यह पहली जीत थी।

Quick Links