श्रीलंका क्रिकेट ने अपने दिग्गज खिलाड़ी का इस्तीफा किया स्वीकार, तीनों प्रारूपों से किया था संन्यास का ऐलान

New Zealand v Sri Lanka - ICC Cricket World Cup 2019
लाहिरू थिरिमाने ने 22 जुलाई को संन्यास का फैसला लिया था

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की कार्यकारी समिति ने अपने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। श्रीलंका के इस खिलाडी थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन बनाकर श्रीलंका क्रिकेट को अपना त्याग पत्र भेजा था।

लाहिरू थिरिमाने ने लिया संन्यास

इस श्रीलंकन खिलाड़ी ने 22 जुलाई को अपने संन्यास के फैसले के बारे में सूचित करने के लिए एक फेसबुक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि,

"मुझे पिछले कुछ वर्षों से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस खेल ने मुझे वर्षों से बहुत कुछ दिया है, लेकिन बहुत सारी मिश्रित भावनाओं के साथ, मैं यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव के साथ संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं।"

श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने हाल ही में हुई एक बैठक के दौरान लाहिरू थिरिमाने के त्याग पत्र को स्वीकार करने का निर्णय लिया है। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ श्री एशले डी सिल्वा ने कहा,

"हम इस मौके पर थिरिमाने को उनके भविष्य के तमाम अवसरों के लिए शुभकामनाएं देते हैं, और श्रीलंका क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनके द्वारा दी गई सेवाओं को याद किया जाएगा।"

लाहिरू थिरिमाने ने अपने करियर में कुल 44 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 26.43 की औसत और तीन शतकों की मदद से 2088 रन बनाए थे। उन्होंने 127 एकदिवसीय मैचों और 26 T20I मैचों में भी क्रमशः 3194 और 291 रन बनाए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 50 ओवर के प्रारूप में खेलते हुए चार एकदिवसीय शतक बनाए और पांच एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका की कप्तानी भी की थी। उन्होंने अपने देश के लिए खेलते हुए सभी प्रारूपों में 5500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।

थिरिमाने कई वर्ल्ड कप में श्रीलंकन क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में वह उस श्रीलंकन टीम का हिस्सा थे, जो भारत को हराकर विश्व विजेता बनी थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications