श्रीलंकाई बल्लेबाज को नहीं मिली जमानत, SL क्रिकेट बोर्ड ने किया सभी फॉर्मेट से निलंबित

England v Sri Lanka - T20 International Series First T20I
England v Sri Lanka - T20 International Series First T20I

श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर हाल ही में रेप का आरोप लगा था और उन्हें तुरंत सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन आज सिडनी कोर्ट ने उनकी जमानत को रद्द कर दिया है। दनुष्का गुणाथिलका के ऊपर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। ये घटना दो नवंबर की बताई जा रही है और रविवार सुबह गुणाथिलका को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए सिडनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया था।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने ESPNcricinfo को बताया कि, "हम निश्चित रूप से दनुष्का गुणाथिलका का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन अभी इस विषय को लेकर विस्तार रूप से हमने किनारा कर लिया है। इसके तुरंत बाद बोर्ड ने सोमवार को एक नया बयान जारी कर गुणथिलाका को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी रूपों से निलंबित कर दिया है। यह सूचित किए जाने के बाद कि गुणथिलाका को ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दनुष्का गुणाथिलका को टूर्नामेंट के मध्य में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन वह टीम के साथ होटल में रुके हुए थे।

सिडनी में न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने भी अपनी वेबसाइट पर इस घटना की जानकारी दी। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन श्रीलंका का निवासी जरूर बताया है। वेबसाइट के मुताबिक 29 साल की एक महिला के साथ इस हफ्ते रोज बे स्थित निवास पर ये घटना हुई थी। श्रीलंकाई क्रिकेट के एक सौर्स ने इस खबर की जानकारी सबसे पहले पीटीआई को प्रदान की थी। जिसमें बताया गया था कि एक रेप केस के आरोप में दनुष्का गुणाथिलका को गिरफ्तार किया गया है। श्रीलंका टीम बिना उनके ऑस्ट्रेलिया से अपने देश के लिए रवाना हो गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now