श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, टी10 लीग की होगी शुरुआत

England v Sri Lanka - ICC Men
यह टूर्नामेंट अगले साल जून महीने में 12 दिनों तक चलेगा

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अगले साल जून महीने में टी10 लीग करवाने का अहम फैसला लिया है। श्रीलंका में पहली बार 10-10 ओवर की एक आधिकारिक क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी। इस लीग को लंका टी10 लीग के नाम से बुलाया जायेगा। एसएलसी ने यह भी घोषणा की कि छह पुरुष टीमें और चार महिला टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिनमें से प्रत्येक का नाम श्रीलंकाई शहर के नाम पर रखा जाएगा जैसा लंका प्रीमियर लीग में रखा गया है।

Ad

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अभी टी10 लीग का वेन्यू और तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। जबकि कैंडी और हंबनटोटा में मैचों का आयोजन होने की उम्मीद की जा रही है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने साथ ही उम्मीद जताई है कि 1600 खिलाड़ियों के आवेदन आ सकता है। क्योंकि हाल ही में अबू धाबी टी10 लीग में भी इसी संख्या के साथ आवेदन आये थे। हर टीम में 16 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति होगी, जिसमें अधिक से अधिक 6 विदेशी खिलाड़ी होंगे। साथ ही यह टूर्नामेंट 12 दिनों तक चलेगा।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'अगले साल भी हमारे पास दिसंबर में एलपीएल होगा, लेकिन आगे जाकर हमने उसके लिए अगस्त में एक विंडो आरक्षित की है। इसलिए अगले साल के लिए, हमारे पास जून में लंका टी10 लीग और दिसंबर में एलपीएल होगा। लेकिन 2024 से टी10 लीग टूर्नामेंट दिसंबर में और एलपीएल अगस्त में शुरू होगी। श्रीलंका लंबे समय से टी10 क्रिकेट का समर्थक रहा है। अबू धाबी टी10 लीग में भाग लेने के लिए श्रीलंका ने अपने खिलाड़ियों को मंजूरी देने और समर्थन करने वाला पहला पूर्ण सदस्य है। तब से, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्डों ने भी इसका पालन किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications