श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों पर बैन हटाया गया, मैदान पर जल्द होगी वापसी

Rahul
 इन खिलाड़ियों पर बायो-बबल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था
इन खिलाड़ियों पर बायो-बबल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था

इस साल के जून-जुलाई महीने में इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के तीन खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया था। बायो बबल का उल्लंघन करने वाले तीन खिलाड़ियों को कड़ी सजा दी गई थी, जिसमें कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) और दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) का नाम शामिल था।

इन खिलाड़ियों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल के बैन के साथ छह माह के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट से भी बैन लगाया गया था लेकिन अब ये तीनों खिलाड़ी 3 महीने के बाद घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी मोहन डा सिल्वा ने कन्फर्म किया है कि इन सभी से अब घरेलू क्रिकेट का बैन हटा दिया गया है।

मोहन डा सिल्वा ने इस सन्दर्भ में डेली मेल से कहा कि, 'यह सभी खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम से क्रिकेट खेल सकते हैं, बशर्ते उन्होंने अपना जुर्माना भर दिया हो जो 10 मिलियन श्रीलंका रुपए था। उन्होंने आगे बताया कि, 'हम मंत्रालय को सूचित करेंगे कि हम उन्हें जुर्माना अदा करने की शर्त पर मैदान पर लौटने की अनुमति देंगे।'

क्या था पूरा मामला और क्यों लगा था खिलाड़ियों पर बैन?

दरअसल, यह मामला सामने जब आया तब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे एक वीडियो में श्रीलंकाई टीम के ये तीनों खिलाड़ी रात के वक्त अपने होटल से बाहर घूमते दिख रहे थे। जिसके बाद बायो-बबल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया। इस मामले में श्रीलंकाई बोर्ड ने जांच शुरू कर दी थी और बड़ा फैसला लेते हुए इन तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड किया और बाद में इन पर बैन लगाया।

ट्विटर पर किसी श्रीलंकाई फैन द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में बताया गया है कि इंग्लैंड से मिली हार के बाद ये खिलाड़ी डरहम की सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे थे। इस वायरल वीडियो में श्रीलंका के दो स्टार खिलाड़ी निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस 27 जून (रविवार) की देर रात को छिपकर सिगरेट पीते हुए भी नजर आ रहे थे। डरहम में जब ये दोनों खिलाड़ी बायो बबल की धज्जियां उड़ाकर ये शर्मनाक हरकत कर रहे थे, तो एक फैन ने उनका ये वीडियो कैप्चर कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul