श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने ग्लोबल मार्केट की कंपनियों को मीडिया राइट्स के लिए बिड्स यानी बोलियां लगाने का आमंत्रण दिया है और इस रेस में भारत की भी कुछ ब्रॉडकास्ट कंपनियां शामिल हैं। श्रीलंका क्रिकेट यानी एसएलसी (SLC) को उम्मीद है कि बिड्स की ओपनिंग कोलंबो में बुधवार यानी एक मार्च को होगी। ये मीडिया राइट्स अगले चार साल यानी अप्रैल 2023 से मार्च 2027 तक के लिए होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेस में मौजूदा ग्लोबल राइट्स होल्डर सोनी स्पोर्ट्स को स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म फैनकोड से कड़ी टक्कर मिल सकती है। हालांकि, इस बिडिंग को और भी ज्यादा रोमांचक वायाकॉम 18 बनाने वाला है, जिसने श्रीलंका क्रिकेट के मीडिया राइट्स को पाने की रूचि थोड़ी लेट दिखाई है। ऐसा माना जा रहा है कि वायाकॉम 18 इस बारे में श्रीलंका क्रिकेट के कुछ मुख्य अधिकारियों से बात कर रहा है कि क्या इस स्टेज पर भी बिडिंग में शामिल हुआ जा सकता है या नहीं।
श्रीलंका क्रिकेट के मीडिया राइट्स की वैल्यू
श्रीलंका क्रिकेट के ग्लोबल राइट्स का इस वक्त कुल मूल्य लगभग 23-25 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है और नए टेंडर का मूल्य बोली लगाने वालों की संख्या पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 25 मिलियन डॉलर को पार कर सकती है। इसका सही मूल्य इस टाइम पीरियड के दौरान भारत के लिए श्रीलंका की मेजबानी वाले खेलों की संख्या पर भी निर्भर करेगा।
जुलाई, 2024 में छह मैचों होंगे, जिसमें 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। इसके अलावा 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा भी करेगी। हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच कई मैच और सीरीज खेली गई है।
वहीं, अभी तक के तय शेड्यूल के हिसाब से 2023 से 2027 के बीच में भारत 8 मैचों के लिए श्रीलंका जाएगी, जबकि श्रीलंका कुल 56 मैचों की मेजबानी करेगा। श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट को कवर करने के बाद लंका बोर्ड अपने घरेलू बाजार के अधिकारों को बेचने की प्रक्रिया शुरू करेगा।