श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने सोमवार, 30 अक्टूबर को अपने सबसे बड़े फैन पर्सी अबेसेकेरा को खो दिया। 87 वर्ष की आयु में कोलंबों में उनका निधन हुआ। पर्सी अबेसेकेरा को फैंस 'अंकल पर्सी' (Uncle Percy) के नाम से जानते थे, वो पिछले कुछ हफ्ते से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद श्रीलंका टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।
बता दें कि पर्सी अंकल 1979 वर्ल्ड कप से अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें किसी भी स्टेडियम में देश का झंडा ले जाकर टीम को सपोर्ट करने की इजाजत दी हुई थी। इसके अलावा वह ड्रेसिंग रूम में अक्सर खिलाड़ियों से मिलने पहुंच जाते थे। पिछले महीने एशिया कप के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंकल पर्सी से खास मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे थे।
सितम्बर में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डी सिल्वा ने पर्सी से मुलाकात की थी, जिन्होंने टीम के सबसे बड़े समर्थक की भलाई और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए उन्हें ₹13 लाख दिए थे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था,
एक फैन के रूप में श्रीलंका में क्रिकेट के खेल में पर्सी का योगदान अतुलनीय है और वह खिलाड़ियों और पूरे खेल के लिए ताकत का प्रतीक रहे हैं। अब हमारी बारी थी कि हम उन्हें वापस लौटाएं और उनकी भलाई पर ध्यान दें।
पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने पर्सी अंकल के निधन पर दुःख जताया। उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा,
बड़े दुःख के साथ कहना पड़ा रहा है कि हमारे प्रिय अंकल पर्सी भगवान के पास पहुंचे गए हैं। आप पहले सुपरफैन थे और हम सभी के लिए आप हमेशा विशेष रहेंगे।
वहीं, क्रिकेट की बात करें तो श्रीलंकाई टीम मौजूदा समय में भारत में हो रहे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में खेल रही है। टीम का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टूर्नामेंट में अब तक खेले पांच में से तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच श्रीलंका ने जीते हैं।