श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खेल मंत्रालय ने श्रीलंका क्रिकेट की जिम्मेदारियां को संभालने के लिए एक अंतरिम समिति का नियुक्त किया है, जिसका अध्यक्ष श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा (Arjuna Ranatunga) को बनाया गया है। दरअसल, श्रीलंकन क्रिकेट में हो रही अनियमितताओं, भ्रष्टाचार, और कर्तव्य पालन में लापरवाही की वजह से एक कार्यकारी समिति को नियुक्त किया गया था, जिसे अब निलंबित करने के बाद अब नई अंतरिम समिति को नियुक्त किया गया है।
खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने इस नए अंतरिम समिति को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संचालन को संभालने के साथ-साथ कथित अनियमितताओं के संबंध में पारदर्शी जांच करके एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी है। यह समिति 11 सितंबर, 2023 को ऑडिटर जनरल द्वारा जारी एक विशेष ऑडिट रिपोर्ट में जरूरत अनुसार बदलाव करने और उसपर एक्शन ले सकती है।
अर्जुन राणातुंगा की समिति में सात सदस्य
अर्जुन राणातुंगा की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति में एस. आई. इमाम (सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश), रोहिणी मारसिंघे (सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश), इरंगानी परेरा (सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय न्यायाधीश), उपाली धर्मदास (श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व अध्यक्ष), रकीथा राजपक्षे (अटॉर्नी-एट-लॉ) और हिशाम जमालदीन भी शामिल हैं।
बहरहाल, श्रीलंका क्रिकेट के प्रदर्शन की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में उनकी पुरुष क्रिकेट टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, उनकी टीम का अभी तक सेमी फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद तो नहीं हुआ है, लेकिन लगभग नामुमकिन है। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम अभी तक 8 मैच खेले हैं, और सिर्फ 2 में जीत जबकि 6 मैचों में हार का सामना किया है।
उनकी टीम अंक तालिका में 8वें स्थान पर मौजूद है। आज उनका आठवां मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। श्रीलंका द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 42वें ओवर में जीत हासिल कर ली है। श्रीलंकाई टीम अधिकारिक तौर पर इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।