मंगलवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई की ओर से पारी की शुरुआत सैम करन ने की। इस अप्रत्याशित फैसले को लेकर टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि सैम करन को टीम के टॉप ऑर्डर को मूमेंटम देने के लिए ओपनिंग में भेजा गया था। इसके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग ने सैम करन की तारीफ भी की है। स्टीफन फ्लेमिंग ने सैम करन को अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताया है।
आपको बता दें कि दुबई में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच में ओपन करने आए सैम करन ने 21 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान
चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सैम करन को लेकर कहा, "हम सिर्फ सैम को खेल में लाना चाहते थे। उनसे ओपनिंग करवाना शानदार रहा और इसीलिए ऊपरी क्रम में मूमेंटम देने के लिए हमने करन को भेजने का फैसला किया। इसके अलावा हमारे हारने का तरीका हर बार एक जैसा हो रहा था इसलिए हमें कुछ अलग करने की जरूरत थी।"
स्टीफन फ्लेमिंग ने सैम करन की तारीफ करते हुए उन्हें अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताया है। उन्होंने आगे कहा, "अब तक हम जो उनसे अपेक्षा करते थे, उससे अधिक बेहतर उन्होंने प्रदर्शन किया है। हर बार जब हम एक चुनौती निर्धारित करते हैं, तो वह इसमें बेहतर प्रदर्शन करते हैं। वह बल्ले से भी प्रभाव छोड़ने के लिए बेताब हैं। हमने उनमें एक झलक देखी है कि वह भविष्य में हमारे लिए क्या कर सकते हैं।"
एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर महत्वपूर्ण अंक बटोरे और अपने प्लेऑफ में जाने की सम्भावनाओ को जिन्दा रखा है।