वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket Team) के आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स (IND vs NED) को 160 रनों से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू की यह लगातार नौवीं जीत रही। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (128*) और केएल राहुल (102) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाये।
जवाबी पारी में पूरी डच टीम 47.5 ओवरों में 250 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से इस मुकाबले में कुल 9 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। प्रमुख गेंदबाजों के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी गेंदबाजी स्किल्स दिखाई। इस दौरान कोहली और हिटमैन ने एक-एक विकेट भी चटकाया। कोहली और रोहित के विकेट लेने पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
आइये कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(आज के मैच में रोहित शर्मा।)
(पहले विकेट के बाद रोहित शर्मा का जश्न।)
(यह पहली बार है जब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने एक ही वनडे मैच में विकेट लिया।)
(पारी की शुरुआत चौके से की और अंत विकेट से।)
(कप्तान ने गेंदबाजी आक्रमण में योगदान दिया और उन्हें अंतिम विकेट मिला।)
(विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव = पूरे पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण से बेहतर।)
(विराट कोहली, शुभमनगिल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा सभी एक ही मैच में गेंदबाजी कर रहे हैं। ये वर्ल्ड कप है या रणजी ट्रॉफी।)
(एक ही वनडे वर्ल्ड कप संस्करण में नौ मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान - कप्तान रोहित शर्मा।)
(कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में समापन किया।)
(टीम इंडिया सर्वश्रेष्ठ है। लगातार नौ जीत। कप्तान रोहित शर्मा (61), श्रेयस अय्यर (128*), केएल राहुल (102), विराट कोहली और शुभमन गिल (51) को बधाई। सिराज, कुलदीप, जड़ेजा, बुमराह ने बाकी काम किया। विराट और रोहित के एक-एक विकेट को नहीं भूलना चाहिए।)