क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने वेस्टइंडीज (West Indies Women's Team) के खिलाफ होने वाली घरेलू एकदिवसीय श्रृखला के लिए दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (South Africa Women's Team) का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका (SA-W vs WI-W) के बीच इस महीने की 28 तारीख से चार मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी। वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच एक अभ्यास मैच का भी आयोजन किया गया है। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कमान सुने लूस (Sune Luus) को दी गई है क्योंकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी डैन वैन निकार्क चोटिल हैं और लिजल ली कोरोना की चपेट में हैं।क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 18 सदस्यों की घोषणा इस सीरीज के लिए की है, जिसमें कप्तान के रूप में सुन लूस होंगी तो उपकप्तान की जिम्मेदारी क्लो ट्रियन को दी गई है। इसके अलावा टीम में मुख्य खिलाड़ियों की भूमिका में शबनीम इस्माइल, मिगनन डू प्रीज़, अयाबोंगा खाका और लौरा वोलवार्ड होंगी। प्रोटियाज के चयनकर्ताओं के संयोजक क्लिंटन डु प्रीज़ ने कहा, 'हमारे द्वारा चुनी गई टीम के साथ हम काफी सहज हैं। यह एक संतुलित टीम है और हमने अधिक खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करने का अवसर देने के लिए एक बेहतरीन टीम का चुनाव किया है। हमारे लिए डेन वैन निकार्क के स्थान को भरना बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए हमने कुछ विकल्पों पर ध्यान दिया। रायसिबे नोज़ाखे का टीम में वापस आना और उनके लिए फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना काफी रोमांचक है। यह उनके लिए अपने करियर को फिर से शुरू करने का एक शानदार अवसर होगा।'Cricket South Africa@OfficialCSASune Luus will captain the #MomentumProteas in the upcoming four-match series against @windiescricket from 28 January to 6 February Catch all the action LIVE on SuperSport , via audio stream & on the Official CSA App #SAWvWIW #AlwaysRising #BePartOfIt3:17 AM · Jan 25, 20226814Sune Luus will captain the #MomentumProteas in the upcoming four-match series against @windiescricket from 28 January to 6 February 🇿🇦 💚 Catch all the action LIVE on SuperSport 📺, via audio stream & on the Official CSA App 📲 #SAWvWIW #AlwaysRising #BePartOfIt https://t.co/BZnsa35w1hवेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका महिला टीमसुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रियन (उपकप्तान), एंड्री स्टेन, एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका, लारा गुडॉल, लौरा वोलवार्ड, मारिज़ैन कैप, मसाबाता क्लास, , मिगनन डू प्रीज़, नादिन डी क्लर्क, नोनकुलुलेको म्लाबा, रायसिबे नोज़ाखे, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, तज़मिन ब्रिट्स, त्रिशा चेट्टी, सेखुखुने।