भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 209 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनके इस दोहरे शतक के चलते भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके चलते मेजबान तेम को एक बड़ी बढ़त हासिल हुई। हालांकि जायसवाल का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चल पाया लेकिन इसके बावजूद उनके हुनर की काफी तारीफ हो रही है भारत के महान बल्लेबाज रहे। सुनील गावस्कर ने जायसवाल ने को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है।
मिड-डे में लिखे एक कॉलम में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जायसवाल को लेकर कहा कि, 'जायसवाल ने यह दिखाया है कि वह एक जल्दी से सीखने वाले बल्लेबाज हैं क्योंकि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने दूसरे मुकाबले में शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। भारत को एक ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत थी जो शतक बनाकर लम्बी पारी खेले क्योंकि बाकी बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच की तरह ही अपना विकेट गेंदबाजों को देकर जा रहे थे।'
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में खेले गए 2 टेस्ट मैचों में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये है। उन्होंने अभी तक 4 पारियों में 321 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह 80 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने केवल 15 रन बनाये। बात अगर विशाखापट्टनम टेस्ट की करें तो उन्होंने पहली पारी में 209 व दूसरी पारी में 17 रन बनाये थे। दूसरे टेस्ट मैच में उनके बेहतरीन दोहरे शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी नहीं मिला, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लेकर यह सम्मान हासिल किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर शुरू होगा।