अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लगभग तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए किए शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ घरेलू जमीन पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) में शामिल किया गया।
कार्तिक ने राजकोट में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 27 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली, जो उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक रहा।
कार्तिक का लक्ष्य इस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की करना है। फिलहाल वो भारतीय टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर जाएंगे। ऐसी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए कार्तिक को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जायेगा।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि कैसे दिनेश कार्तिक ने कड़ी मेहनत करके भारतीय टीम में वापसी की। पूर्व भारतीय कप्तान ने 2021 में इंग्लैंड दौरे को याद किया, जहां वो कार्तिक के साथ कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। गावस्कर ने उस दौरे की घटनाएं शेयर करते हुए बताया कि कैसे कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत की।
सुनील गावस्कर ने कहा, 'जब मैं और दिनेश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड में थे तो साथ में ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करते थे। वहां उन्होंने मुझे बताया था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करने का क्या लक्ष्य बनाया है। वह यूएई में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में दावेदारों में शामिल नहीं थे, लेकिन इस बार उम्मीद है कि मेलबर्न की फ्लाइट जरूर पकड़ेंगे।'
गावस्कर ने बताया कि कार्तिक ने अपना ट्रेनिंग प्रोग्राम किस तरह तैयार किया, जिसमें कई स्थितियां शामिल थी और वो उसी के मुताबिक अभ्यास करते थे। पूर्व कप्तान ने कहा, 'कार्तिक ने मुझे बताया कि वो अपने दिमाग में एक स्थिति बनाते हैं और उसी के मुताबिक अभ्यास करते हैं। तो यह बिना दिमाग के अभ्यास भर नहीं बल्कि सोच वाला अभ्यास था। यह स्थिति के अनुसार अभ्यास था कि अगर ऐसे हालात हुए तो वो किस तरह खेलेंगे।'
गावस्कर ने साथ ही कहा, 'कार्तिक ट्रेनिंग भी कर रहे थे तो होटल जिम से बाहर गए क्योंकि वो पर्याप्त अच्छा नहीं था। वो विशेष ट्रेनिंग करना चाहते थे। वो गए और क्लब में खुद को शामिल किया। यह आपको समर्पण और जुनून के बारे में बताता है कि भारतीय टीम में वापसी के लिए कितनी मेहनत की। और जिस तरह वो खेल रहा है, उसका आप सम्मान कर रहे हैं। आपने कड़ी मेहनत की और इसका आपको इनाम मिला।'