भारतीय बल्लेबाजों को रणजी मैच खेलने चाहिए..., पूर्व दिग्गज ने बड़ी वजह बताते हुए दिया अहम बयान

India  v England - 1st Test Match: Day Two
श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा का फॉर्म इस सीरीज में अभी तक अच्छा नहीं रहा है

टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में 106 रनों से मात देकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की। लेकिन भारत की बल्लेबाजी अभी भी टीम के लिए चिंता का सबब है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की एक शतकीय पारी को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बाद उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया है। इस चिंता को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों को एक महत्वपूर्ण हिदायत दी है।

मिड-डे में लिखे एक कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा कि जब बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हो तो उन्हें बड़े रनों की जरूरत होती है क्योंकि यह टेस्ट सीरीज बेहद ही अहम है। इसलिए बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सीरीज से पहले कुछ प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेलना जरुरी होता है। यह इसलिए ताकि दोनों बल्लेबाज और गेंदबाज इस फॉर्मेट के लिए तैयार हो जाए। रणजी ट्रॉफी शुरू हो चुकी थी और यह एक बढ़िया समय था कि टेस्ट सीरीज से पहले सभी बल्लेबाज कुछ मैच खेलकर अपनी लय पा सके।'

यशस्वी जायसवाल की तारीफ में बोले सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जायसवाल को लेकर कहा कि,

'जायसवाल ने यह दिखाया है कि वह एक जल्दी से सीखने वाले बल्लेबाज हैं क्योंकि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने दूसरे मुकाबले में शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। भारत को एक ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत थी जो शतक बनाकर लम्बी पारी खेले क्योंकि बाकी बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच की तरह ही अपना विकेट गेंदबाजों को देकर जा रहे थे।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now