भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि आप वर्ल्ड कप फाइनल में कभी भी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को कमजोर नहीं समझ सकते हो।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि शीर्ष दो टीमें वर्ल्ड कप 2023 फाइनल खेल रही हैं। भारत लीग चरण में शीर्ष पर था जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर थी। भारत ने अपने सभी 9 मैच जीते। कंगारू टीम ने 9 में से सात मैचों में जीत दर्ज की।
सुनील गावस्कर ने कहा, 'निश्चित ही दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में खेल रही हैं। भारत ने ग्रुप चरण में अपने सभी 9 मैच जीते और फिर सेमीफाइनल भी शानदार अंदाज में जीता। ऑस्ट्रेलिया शुरुआत में लड़खड़ाया, लेकिन फिर मजबूत वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई।'
गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप फाइनल में कमजोर नहीं समझ सकते हैं। लिटिल मास्टर ने कहा, 'हां, भारत निश्चित ही खिताब का प्रबल दावेदार है क्योंकि उसने अब तक शानदार खेल दिखाया है, लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया को कभी हारा हुआ नहीं समझ सकते हैं। हमने देखा कि ग्लेन मैक्सवेल ने किस तरह की पारी खेली थी। उन्होंने हार नहीं मानी। देश के लिए प्यार और जीत की लग्न खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रोत्साहित करती है। ऑस्ट्रेलिया भी अपने देश को लेकर काफी समर्पित हैं।'
बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड केा 70 रन से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। वहीं, पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचकारी दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से मात दी। भारतीय टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार खिताब जीतना चाहेगी।