भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ओपनर व सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय छुट्टियों का आनंद ले रहे है। लगातार हो रहे टेस्ट क्रिकेट के चलते उन्हें लम्बा ब्रेक मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी दिल्ली की तरफ से हिस्सा लिया। हालांकि दिल्ली ख़िताब जितने में नाकाम रही लेकिन शिखर धवन का फॉर्म भी औसतन ही रहा। लगातार चल रहे लम्बे अन्तराल में शिखर धवन मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ शूटिंग खत्म की है। शिखर धवन आने वाले समय में किसी फिल्म का हिस्सा होंगे या किसी एड ब्रेक का यह तो आगे ही पता चलेगा लेकिन परिणीति चोपड़ा के साथ उनका फोटो काफी वायरल हो गया है।
शिखर धवन ने परिणीति चोपड़ा के साथ एक शानदार फोटो इन्स्टाग्राम पर अपलोड की जिसमें उन्होंने परिणीति चोपड़ा के प्रति अपनी दोस्ती दर्शाई। इस फोटो में शिखर धवन ने लिखा कि परिणीति चोपड़ा के साथ शूटिंग करते हुए काफी अच्छा समय निकला है, जो कि दोनों के लिए बेहद ख़ास रहा। दोनों सुपरस्टार की जोड़ी इस फोटो में बेहद ही शानदार नजर आ रही है। इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा की आगामी नई मूवी का ट्रेलर भी आज ही लॉन्च हुआ है, जिसमें वह एक बेहतरीन किरदार में नजर आने वाली है।
शिखर धवन हाल फ़िलहाल में परिणीति चोपड़ा से पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ भी नजर आये थे। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दी थी। उन्होंने लिखा था कि पाजी आपके साथ हमेशा मजा आता है। यह मुलाकात भी बेहद अच्छी रही। भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा ले रही है। इसके बाद 5 टी20 और 3 वनडे मैचों का आयोजन होना है, जहाँ हमें शिखर धवन मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकते है। शिखर धवन ने भारत के लिए पिछली बार मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले थे, जहाँ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।