भारतीय टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup) में अभी एक्शन में दिख रही है। इस टूर्नामेंट भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच गई है। वहीं इस टूर्नामेंट के बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
सुरेश रैना ने की युवराज सिंह से मुलाकात
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह से मिलते नजर आ रहे हैं। दोनों की यह तस्वीर काफी शानदार हैं। इस तस्वीर में सुरेश रैना ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं वहीं युवराज सिंह लाइट ग्रीन कलर की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं।
सुरेश रैना और युवराज सिंह दोनों एक दूसरे से मिलकर काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। सुरैश रैना ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘आपको देखकर अच्छा लगा युवी पा, आपने हमेशा ज्ञान और प्यार से रास्ता दिखाया है। फैंस को भी इन दोनों दिग्गजों की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी यह फोटो पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘हैंडसम मुंडे’।
आपको बता दें कि सुरेश रैना भारतीय टीम के दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 226 वनडे, 78 टी20 इंटरनेशनल और 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान रैना के बल्ले से वनडे में 5615 रन, टी20 इंडरनेशनल में 1605 रन और टेस्ट में 768 रन बनाए हैं। रैना भारतीय टीम में अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा वह आईपीएल में भी लंबे समय तक अपने बल्ले का जलवा दिखा चुके हैं। रैना को आईपीएल में चिन्नाथाला के नाम से भी जाना जाता है।