सरे ने टी20 ब्‍लास्‍ट और काउंटी मैचों के लिए काइल जेमिसन से किया करार

काइल जेमिसन
काइल जेमिसन

सरे ने न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर काइल जेमिसन के साथ मौजूदा टी20 ब्‍लास्‍ट के ग्रुप चरण और काउंटी चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए करार किया है। जेमिसन 25 जून से क्‍लब के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। क्‍लब ने घोषणा की है कि जेमिसन मिडिलसेक्‍स के खिलाफ मैच और ग्रुप के आखिरी मैच तक सरे टीम के साथ रहेंगे।

काइल जेमिसन क्‍लब में रिप्‍लेसमेंट के रूप में जुड़े हैं। तेज गेंदबाज सीन एबॉट को क्‍लब के डेब्‍यू मैच में हेमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया लौटना पड़ा। केमार रोच को राष्‍ट्रीय टीम से जुड़ना है। जेमिसन इस समय न्‍यूजीलैंड टीम के साथ है, जो इंग्‍लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दूसरा टेस्‍ट खेल रही है और इसके बाद वो भारत के खिलाफ 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी।

भारत के खिलाफ 2020 में डेब्‍यू के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में प्रभावित करने वाले काइल जेमिसन का इंग्‍लैंड के घरेलू क्रिकेट में यह पहला अनुभव होगा। वह काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी दो ग्रुप चरण मैचों में भी उपलब्‍ध रहेंगे। सरे की टीम 4-7 जुलाई के बीच साउथैम्‍प्‍टन में हैंपशायर के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके बाद किया ओवल में 11-14 के बीच समरसेट के खिलाफ उसका मुकाबला होगा।

मैं इस मौके को पाकर खुश हूं: जेमिसन

सरे सीसीसी क्रिकेट निदेशक एलेक स्‍टीवर्ट ने कहा, 'काइल जेमिसन शानदार खिलाड़ी हैं और हम उनके जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं। वह इस समय न्‍यूजीलैंड के साथ हैं और जल्‍द ही हमारे क्‍लब से जुड़ेंगे।'

काइल जेमिसन ने कहा, 'पहले मुझे नहीं लगा था कि यह मौका इस साल संभव हो पाता। मगर जिस तरह चीजें बदली, मुझे सरे क्‍लब से जुड़कर खुशी है। मैं यहां टी20 और फर्स्‍ट क्‍लास दोनों क्रिकेट का अनुभव हासिल कर सकूंगा। काउंटी क्रिकेट ऐसी चीज है, जो मैं अपने करियर में चाहता था कि खेलना है।'

तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'अब यह मौका मिल रहा है तो मैं बहुत खुश हूं। मैंने काउंटी क्रिकेट के बारे में कई शानदार चीजें सुनी है। विशेषकर किया ओवल में टी20 ब्‍लास्‍ट नाइट्स के बारे में। मैं यह मौका पाने के लिए बेकरार हूं। सरे के साथ मेरी सीख और प्रगति साथ चलेगी और मेरी कोशिश टीम की सफलता में योगदान देने की होगी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel