आईपीएल (IPL 2023) के मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों ने बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। इस सीजन में खासतौर पर भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। उन्हीं बल्लेबाजों में से एक का नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में 181.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, और इस वजह से वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल में किन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रन
आइए हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट के टॉप में कौन-कौन से बल्लेबाज है जिनका नाम मौजूद है। आपको बता दें कि ये आंकड़े उन बल्लेबाजों के हैं, जिन्होंने किसी एक सीजन में कम से कम 500 से ज्यादा रन बनाए हो। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आंद्रे रसेल हैं। आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2019 में 204.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल का नाम मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 187.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम मौजूद है। क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 183.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ गए हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 181.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सूर्या ने इस सीजन की 16 पारियों में 43.21 की औसत से कुल 605 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली है।
हालांकि, आईपीएल 2023 में सूर्या की टीम मुंबई इंडियंस का सफर अब खत्म हो चुका है। दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां 28 मई को उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।