भारतीय खिलाड़ियों ने महाकालेश्वर मंदिर के किये दर्शन, ऋषभ पन्त के लिए मांगी दुआ

Rahul
Photo Courtesy : ANI Twitter
Photo Courtesy : ANI Twitter

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंदौर में तीसरे वनडे मैच के लिए मौजूद है। कल होने वाले भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (IND v NZ) मुकाबले से पहले टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir, Ujjain) जाकर पूजा अर्चना की। इन तीन खिलाड़ियों में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) का नाम शामिल है। महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और ऋषभ पन्त के लिए दुआ करने को लेकर अहम बात बोली।

सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पन्त के जल्दी ठीक होने को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में प्रार्थना की और उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार है।' सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुन्दर ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्मआरती के दर्शन किए।

आपको बता दें कि साल 2022 के अंत में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पन्त का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार इस हादसे में जल गई लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे। ऋषभ पन्त का शुरूआती ईलाज देहरादून में चला लेकिन बाद में उनको मुंबई के लिए एयरलिफ्ट कर दिया गया, जहाँ उनकी सर्जरी की गई।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है। हैदराबाद में शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की, तो रायपुर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कीवी टीम के सामने कहर बरपाया और मैच को आसानी से भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया था। इंदौर के होलकर स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जायेगा, जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment