ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की गर्लफ्रेंड ने हासिल की मास्टर डिग्ग्री, सूर्यकुमार यादव ने दी मजेदार प्रतिक्रिया 

Neeraj
Picture Courtesy: Cameron Green Instagram
Picture Courtesy: Cameron Green Instagram

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की गर्लफ्रेंड ने हाल ही में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की। उनके कान्वकेशन सेरेमनी की कुछ तस्वीरें ग्रीन ने सोशल मीडिया पर साझा की, जिस पर भारतीय टीम (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी प्रतिक्रिया दी है।

ग्रीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड एमिली रेडवुड ने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सूर्यकुमार ने सुझाव दिया कि अब डिग्री हासिल करने की बारी आपकी है।

सूर्या ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

अब आपकी बारी केमो (कैमरन ग्रीन)

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण में मुंबई इंडियंस (एमआई) का प्रतिनिधित्व किया था। आगामी सीजन में भी सूर्या मुंबई के साथ अपना सफर जारी रखेंगे। वहीं, आईपीएल 2024 में इस बार ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। आईपीएल के 17वें सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन के बाद आरसीबी ने ग्रीन को मुंबई इंडियंस से नगद सौदे (17.50 करोड़) के जरिये अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था।

ग्रीन आईपीएल 2023 में मुंबई के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ने 16 मैचों में 160.28 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 47 गेंदों में 100 रन बनाए थे, जो एमआई बल्लेबाज द्वारा लगाया दूसरा सबसे तेज आईपीएल शतक है।

दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की बात करें, वह आख्रिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक्शन में दिखे थे। उस सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्हें फील्डिंग के दौरान एंकल में चोट लग गई थी। पिछले महीने उन्होंने इस चोट से छुटकारा पाने के लिए जर्मनी में ग्रोइन सर्जरी करवाई और अभी रिकवरी पीरियड में हैं। सूर्या अब आईपीएल 2024 में एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now