मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को अपनी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्‍मों के बारे में बताया। पांच बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इसकी एक छोटी सी क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट की है।अंदाज अपना अपना से लेकर हेरा फेरी तक 106 सेकंड में सूर्यकुमार यादव ने बॉलीवुड की अपनी पसंदीदा फिल्‍मों का जिक्र किया और कहा कि वो इनको बार-बार देखने के बावजूद बोर नहीं होते। मुंबई इंडियंस ने इस क्लिप के साथ कैप्‍शन लिखा, 'अंदाज अपना अपना से हेरा फेरी।' 106 सेकंड में सूर्या ने अपनी बॉलीवुड की अपनी पसंदीदा फिल्‍मों के बारे में बातचीत की।सूर्यकुमार यादव ने वीडियो में कहा कि वह कॉमेडी फिल्‍में देखना पसंद करते हैं क्‍योंकि मैच के बाद जब वो आते हैं तो इस देखकर खुशी मिलती है। या फिर वो बोर हो या कुछ नहीं कर रहे हो तो बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्‍में देखते हैं।From 'Andaz Apna Apna' to 'Hera Pheri' 😂📹: 106 seconds of Surya talking about his favourite comedy movies from Bollywood 🎬#OneFamily #MumbaiIndians #KhelTakaTak @surya_14kumar @MXTakaTak MI TV pic.twitter.com/9se9f2ZtaW— Mumbai Indians (@mipaltan) May 26, 2021छोटी सी क्लिप में सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि वह हेरा फेरी, चुपके-चुपके और अंदाज अपना-अपना को एक साथ चलाकर भी देख सकते हैं क्‍योंकि ये वो फिल्‍में हैं, जो उन्‍हें देखने में मजा आता है। यह तीनों बॉलीवुड फिल्‍में सूर्यकुमार यादव के दिल के बेहद करीब भी हैं।सूर्यकुमार यादव का पसंदीदा बॉलीवुड डायलॉगसूर्यकुमार यादव ने इस दौरान अंदाज अपना-अपना का अपना पसंदीदा डायलॉग भी दोहराया। दिग्‍गज क्रिकेटर ने कहा कि किडनैपिंग वाला दृश्‍य उनका पसंदीदा है, जिसमें आमिर खान कहते हैं- आपने बहुत बड़ी गलती की। बेटी को किडनैप करना था तो पिता को कर लिया। नया है क्‍या। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्‍होंने हाल ही में यह फिल्‍म देखी थी।सूर्यकुमार यादव आखिरी बार आईपीएल 2021 में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आए थे, जो अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित हो गया है। उन्‍होंने 14वें संस्‍करण में 144 के स्‍ट्राइक रेट से 173 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।सूर्यकुमार यादव ने अब तक आईपीएल में कुल 108 मैच खेले, जिसमें 29.68 की औसत और 135.28 के स्‍ट्राइक रेट से 2197 रन बनाए हैं।