सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में आज कुल अठारह टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए। तीन ग्रुप से हिसाब से तीन-तीन मुकाबले हर ग्रुप से हुए। सुरेश रैना फ्लॉप रहे और उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऋषि धवन ने भी धाकड़ ऑल राउंड खेल हिमाचल के लिए दिखाया।
ग्रुप ए
उत्तर प्रदेश vs कर्नाटक
कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को नाटकीय अंदाज में हराया। यूपी ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 132 रन बनाए। सुरेश रैना सिर्फ 4 रन बना पाए। जवाब में कर्नाटक ने 5 विकेट पर 136 रन बनाए। श्रेयस गोपाल ने 28 गेंद पर नाबाद 47 रन जड़े।
पंजाब vs त्रिपुरा
इस मैच में पंजाब ने त्रिपुरा को 22 रन से हराया। पहले खेलते हुए पंजाब ने 3 विकेट पर 183 रन बनाए। मनदीप सिंह ने नाबाद 99 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा की टीम 4 विकेट पर 161 रन बना पाई।
रेलवे vs जम्मू कश्मीर
रेलवे को 7 विकेट से हार मिली। रेलवे ने 9 विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में जम्मू कश्मीर ने 3 विकेट पर 135 रन बनाए।
ग्रुप बी
झारखण्ड vs हैदराबाद
यह मुकाबला टाई हो गया और एलिमिनेटर ओवर में झारखण्ड की जीत हुई। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट पर 139 रन बनाए। जवाब में झारखण्ड ने 9 विकेट पर 139 रन बनाए।
असम vs ओडिसा
असम को 4 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। असम ने 5 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में ओडिसा ने 6 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तमिलनाडु vs बंगाल
तमिलनाडु ने 8 विकेट से बंगाल की टीम को हरा दिया।
ग्रुप सी
महाराष्ट्र vs हिमाचल प्रदेश
हिमाचल ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 9 विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में हिमाचल ने 6 विकेट पर 121 रन बनाए। ऋषि धवन ने नाबाद 61 रन जड़े। ऋषि धवन ने गेंदबाजी में भी 3 विकेट झटके।
छत्तीसगढ़ vs उत्तराखंड
यह मैच टाई हो गया लेकिन छत्तीसगढ़ ने सुपर ओवर जीत लिया। पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए।
बड़ौदा vs गुजरात
इस मुकाबले में बड़ौदा ने 12 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 4 विकेट पर 176 रन बनाए, जवाब में गुजरात ने 9 विकेट पर 164 रन बनाए।