इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England) के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने हाल ही में बताया है कि श्रीलंका टीम के खिलाफ मिले मौके से पहले टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खत्म समझ लिया था। लेकिन कई सालों बाद उन्हें एक बार फिर इंग्लैंड टी20 टीम में खेलने का मौका मिला और अब उनका चयन आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए भी हुआ है। साल 2011 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले क्रिस वोक्स ने केवल अभी तक 10 ही मैच खेलें हैं।
स्काई स्पोर्ट्स से हुई बातचीत में क्रिस वोक्स ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर कहा कि, 'मैंने हार नहीं मानी थी लेकिन उसी समय पर मैं सोचा कि मैं अब कभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाऊंगा। मैं अपने आप से ही झूठ बोलूँगा अगर मैं यह कहता हूँ कि हाँ मुझे पूरी उम्मीद थी कि मुझे फिर से इंग्लैंड की टी20 टीम में मौका मिल जाएगा। मैंने बस हौंसला रखा थी कि हाँ शायद मुझे मौका मिले, चाहे जब भी मिले और मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन भी नहीं बनाया था।
क्रिस वोक्स ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'हाँ मैंने यह जरुर सोच लिया था कि अब टीम इंग्लैंड मेरे पास इस फॉर्मेट के लिए वापस लौट कर नहीं आएगी। लेकिन अब मुझे आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है और एक मौका भी दिया गया है, जिसके लिए मैं बेहद ही उत्साहित हूँ। क्रिस वोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लेकर कहा कि, 'सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह टी20 विश्व कप कोई भी जीत सकता है। इसलिए यह रोमांचक भी है, और इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए अच्छा भी है।
क्रिस वोक्स इस समय इंग्लैंड टीम के साथ मसकट में मौजूद हैं, जहाँ टीम के साथ मिलकर अभ्यास कर रहें हैं। इंग्लैंड टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड टीम दो अभ्यास मैचों में हिस्सा लेगी। इंग्लैंड सुपर-12 के ग्रुप 1 में है।