इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर ने लियाम लिविंगस्टोन की चोट पर दी बड़ी अपडेट

चोटिल होने के बाद लिविंगस्टोन ने तुरंत मैदान छोड़ दिया था
चोटिल होने के बाद लिविंगस्टोन ने तुरंत मैदान छोड़ दिया था

कल भारत (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के वार्म अप मैच में इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को कैच लपकते समय उंगली में चोट लग गई थी। चोटिल होने के बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया था। चोट कितनी गंभीर है या नहीं इसपर इंग्लैंड के ही ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) ने अहम जानकारी दी है। ESPNCricinfo से हुई बातचीत में मोइन अली ने लियाम लिविंगस्टोन की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया।

मोइन अली ने मैच के बाद लिविंगस्टोन की उंगली की चोट को लेकर कहा कि, 'मुझे लगता है कि वह ठीक हैं। उन्हें सिर्फ हाथ के पिछले हिस्से में चोट लगी है, लेकिन मुझे लगता है कि वह ठीक हो जायेंगे। जाहिर है, उस समय यह घटना डरावनी जरुरी लगी थी लेकिन उन्होंने खुद कहा कि यह ठीक है। इसलिए उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट होंगे।' मोइन अली ने लियम लिविंगस्टोन के खेल को लेकर आगे कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी है और पिछले कुछ वर्षों से वह वास्तव में अच्छा खेल देखा रहें हैं। उम्मीद है कि वह उस फॉर्म को विश्व कप में ले जा सकते है और मुझे लगता है कि यह वर्ल्ड कप उनके लिए एक बड़ा मंच होगा।

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ मिली पहले वार्म अप मुकाबले में हार

विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और स्‍कोरबोर्ड पर 188 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। लियम लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों पर 30 रन बनायें तो जॉनी बेयरस्टो 49 रन बनाने में सफल हुए इसके अलावा मोइन अली ने भी ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और इशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। राहुल ने 51 रन जबकि किशन ने 70 रन बनाए। भारतीय टीम ने एक ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से मैच जीता। इंग्लैंड टीम अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा अभ्‍यास मैच खेलते हुए नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications