टी20 विश्व कप 2021 - फॉर्मेट, तारीख और मैदानों की पूरी जानकारी

टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जायेगा
टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जायेगा

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जायेगा। इस बड़े टूर्नामेंट के सभी मुकाबले यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में आयोजित किये जायेंगे। कोरोना महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट को यूएई और ओमान में शिफ्ट करने का फैसला लिया था। इससे पहले इस विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाना था।

टी20 विश्व कप 2021 का फॉर्मेट

टी20 विश्व कप दो राउंड में खेला जायेगा। उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। इस टी20 विश्व कप के संस्करण में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। राउंड 1 में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया को रखा है, तो ग्रुप 'बी' में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और मेजबान ओमान टीम को रखा गया है। राउंड 1 के दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

सुपर-12 (Super-12) के दोनों ग्रुप में होंगी 6 टीमें

सुपर 12 को भी दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 और 2 में 6-6 टीमें होंगी। ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप ए की विजेता (राउंड 1) और ग्रुप बी की उपविजेता (राउंड 1) को रखा गया है। ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान,ग्रुप बी की विजेता (राउंड 1) और ग्रुप ए की उपविजेता (राउंड 1) होंगी।

टी20 विश्व कप के मैदानों पर एक नजर

कोरोना के चलते बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को यूएई और ओमान में कराने का फैसला लिया था। आगामी टी20 विश्व कप के मुकाबले यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे। राउंड 1 के मुकाबले ओमान के मैदानों पर खेले जा सकते हैं।

टी20 विश्व कप के अभी तक विजेताओं की लिस्ट

टी20 विश्व कप 2007 - भारत

टी20 विश्व कप 2009 - पाकिस्तान

टी20 विश्व कप 2010 - इंग्लैंड

टी20 विश्व कप 2012 - वेस्टइंडीज

टी20 विश्व कप 2014 - श्रीलंका

टी20 विश्व कप 2016 - वेस्टइंडीज

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now