भारत (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच कल हुए वार्म अप मुकाबले से पहले टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह साफ़ कर दिया कि रोहित शर्मा और केएल राहुल आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने इशान किशन को बैक अप ओपनर के रूप में टीम में सेलेक्ट किया। इंग्लैंड के खिलाफ इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और सलामी बल्लेबाजी का दावा ठोका है। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी और इशान किशन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अपनी अहम राय रखी है।
भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सलमान बट्ट ने कहा कि, 'रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे, मुझे नहीं लगता कि यह क्रम बदलेगा। इशान किशन एक क्रम नीचे या मध्यक्रम में या फिर विराट कोहली के बाद बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं और बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।'
सलमान बट्ट ने इशान किशन के तूफानी बल्लेबाजी रवैये को लेकर आगे कहा कि, 'मैंने उन्हें नई गेंद के खिलाफ या स्पिनरों के खिलाफ किसी भी तरह की परेशानी में नहीं देखा। ये बहुत अच्छे संकेत हैं क्योंकि उन्होंने मोईन अली के खिलाफ बहुत अच्छे से खेला। आदिल राशिद एक बहुत अच्छे लेग स्पिनर हैं और उन्होंने उस पर प्रभावशाली अंदाज में हमला किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी पूरा भरोसा था। सलमान बट्ट ने इशान किशन के अलावा केएल राहुल की बल्लेबाजी की भी तारीफ की।
केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर भी दी बड़ी प्रतिक्रिया
केएल राहुल की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर सलमान बट्ट ने कहा कि, 'मेरे हिसाब से भारत की बल्लेबाजी का मुख्य आकर्षण केएल राहुल की बल्लेबाजी थी। अगर कोई खूबसूरत बल्लेबाजी देखना चाहता है तो उसे केएल राहुल की बल्लेबाजी जरूर देखनी चाहिए। जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया, उससे ऐसा लग रहा था कि वह किसी बॉलिंग मशीन के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं।