आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम इंडिया (Team India) की नई जर्सी लॉन्च कर दी। यह जर्सी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए है और रात 10:40 पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक तौर पर जर्सी का अनावरण होगा। हालांकि जर्सी में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन स्पॉन्सर लोगो को सामने से हटा दिया जायेगा और टी20 वर्ल्ड कप 2021 का लोगो दायें तरफ लगाया जायेगा।
भारतीय टीम की ये जर्सी नीले रंग की है, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul), टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर ट्विटर पर भी लोगों ने अपने अपने रिएक्शन दिए किसी को यह जर्सी काफी अच्छी लगी तो कई दर्शकों ने इस जर्सी को बेकार बताया है। कई दर्शकों ने इस जर्सी को पिछले वर्ल्ड कप की जर्सी से तुलना करते हुए भी ख़राब बताया है।
टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर ट्विटर पर लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन:
(लेकिन यह 2016 वाली जर्सी इस रेट्रो जर्सी से बेहतर थी)
(ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन हमें मंजूर है आल द बेस्ट इंडिया)
(विजेता जर्सी काफी अच्छी लग रही है)
(टीम इंडिया की नई जर्सी से प्यार हो गया है)
(मैं जिसने मार्च में रेट्रो जर्सी खरीदी)
(वर्ल्ड कप 2019 की जर्सी सबसे बेहतर थी प्लीज बीसीसीआई उसे वापस लाओ)
(यह बहुत अच्छी लग रही है)
(इस जर्सी को यादगार हम केवल विजेता बन कर ही बना सकते हैं और उसके बाद कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा)
(हमें पिछले नीले कलर की जर्सी ही पर जाना चाहिए और उसमें हरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए यह जर्सी खराब है बेशक हम टी20 वर्ल्ड कप जीत जाएँ)
(पाकिस्तानी लोग भारत की नई जर्सी देखते हुए)
(यह श्रीलंकाई जर्सी जैसी लग रही है)
(अबे ये क्या बना दिया चलो कोई ना आल द बेस्ट)