"अफरीदी नहीं इस गेंदबाज से सावधान रहे टीम इंडिया", पूर्व भारतीय बल्लेबाज का अहम सुझाव

Rahul
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के बाद वापसी कर रहें है
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के बाद वापसी कर रहें है

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले में अब कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में लाखों दर्शकों के सामने यह दोनों टीम एक दूसरे के आमने सामने होंगी। पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार का बदला भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लेना चाहेगी। इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट के बाद वापसी कर रहें है और उन्हें ही भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा है। क्योंकि पिछले विश्व कप में अफरीदी के बेहतरीन स्पेल ने ही भारत की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी थी।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि शाहीन अफरीदी से बड़ा खतरा भारत के लिए तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) रहेंगे। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि, 'लेकिन मुझे लगता है कि रविवार को सावधान रहने वाला गेंदबाज शाहीन नहीं है। यह हारिस रऊफ है। अफरीदी अभी अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं और 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में इसके होने की संभावना भी नहीं है। जबकि रऊफ कठिन ओवर फेंकेंगे और उनमें मैच में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता है।'

But I do feel the bowler to be wary of on Sunday isn’t Shaheen. It’s Haris Rauf. Afridi is getting close to his best but isn’t there yet…and unlikely to be by the 23rd either. Rauf will bowl the tougher overs and has the potential to make a difference. #IndvPak #T20WorldCup

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण एशिया कप का भी हिस्सा नहीं थे पाकिस्तान के लिए पिछले कई महीनों से हारिस रऊफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाजी के रूप में शानदार आक्रमण है, जिसमें अफरीदी और रउफ के अलावा युवा मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज धानी मौजूद हैं। ये सभी गेंदबाज अपनी बेहतरीन रफ़्तार और लाइन लेंथ के लिए पहचाने जाते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment