T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया (Team India) के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। सुपर 12 के 5 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने तीन अर्धशतक जमाये है और विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। सूर्यकुमार यादव मैदान के हर एक दिशा में रन बना रहे साथ ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) की तरह उनको भी 360 डिग्री बल्लेबाज बताया जा रहा है। कल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हुए भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने तूफानी शॉट्स से सभी का दिल जीता।
अपनी बल्लेबाजी और एबी डीविलियर्स के साथ हो रही तुलना पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, 'इस विश्व में केवल एक ही 360 डिग्री प्लेयर है और मैं बस उन की तरह खेलने की कोशिश कर रहा हूँ।' एबी डीविलियर्स ने इस बयान पर कमेन्ट करते हुए सूर्यकुमार यादव को जवाब दिया कि, 'मेरे दोस्त आप बहुत जल्दी इस तरह की बल्लेबाजी की तरफ जा रहे और मेरा मानना है कि इससे भी ज्यादा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हो। आज भी तुमने बेहतरीन बल्लेबाजी की है।' आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और आईपीएल में एबी डीविलियर्स ने अपनी टीमों के लिए तूफानी बल्लेबाजी की। उनके रैम्प शॉट्स सभी को पसंद आते थे।
टीम इंडिया ने कल जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया और सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री ली। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही भारत ने अंतिम चार में जगह बना ली थी लेकिन इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा जीत और अंक प्राप्त किये। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। आपको बता दें की सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड टीम से 10 नवम्बर को एडिलेड के मैदान अपर खेला जायेगा।