भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में बेहतरीन चल रही है। टीम इंडिया के लिए सुपर 12 के पांच मुकाबलों में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाये हैं और दो बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी उन्होंने अपने नाम किया हुआ है। भारतीय टीम चाहे मुश्किल में हो या फिर मजबूत स्थिति में सूर्यकुमार यादव का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका क्रेडिट उन्होंने टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने मजेदार बयान में रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए और उनका रोल बताते हुए कहा कि, 'रोहित शर्मा का किरदार बहुत बड़ा है और उन्होंने मुझे फ्री-हैण्ड दिया हुआ है। रोहित शर्मा ने मुझसे कहा कि जैसे बल्लेबाजी करते हुए आ रहा है वैसे ही बल्लेबाजी कर और कुछ भी अलग प्रयास करने की कोशिश नहीं करना। इसके अलावा ग्राउंड पर फील्डिंग के दौरान जो मुझे लगता है मैं रोहित को बिंदास बोलता हूँ, चाहे वो मेरी बात सुने या न सुने।'
रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, 'हम दोनों मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहते हैं, जो आईडिया मुझे आते हैं मैं उन्हें बताता हूँ और वह उन्हें सुनते भी हैं। उनकी एक ख़ास बात यह कि, 'वह सभी से मैच की परिस्थिति को लेकर बात करते हैं। हालांकि वह अपने फैसले रहते हैं और इस दौरान वह काफी शांत भी दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि इस विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी लाजवाब रही है लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने अभी तक बेहतरीन खेल नहीं दिखाया है।