टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में कमेंट्री कर रहे भारत के दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा फेक फील्डिंग के विवाद पर अपनी राय रखी। लेकिन बांग्लादेशी फैंस और पाकिस्तान के कई पत्रकारों को उनकी राय पसंद नहीं आई। पाकिस्तान के एक पत्रकार और हर्षा भोगले की ट्विटर पर इस मामले पर काफी बहस हुई है। इससे पहले हर्षा भोगले ने कई ट्वीट करते हुए विराट कोहली का बचाव किया और फेक फील्डिंग के नियमों के बारे में बताया, लेकिन विराट कोहली के खिलाफ जा रहे लोगों ने उनकी राय पर आपत्ति जताई है।
हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट थ्रेड में बताया कि फेक फील्डिंग के नियम क्या कहते हैं, जिसपर पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया और कहा कि बीसीसीआई सब कुछ कंट्रोल करती है। इसलिए यह मामला दबा दिया गया। लेकिन हर्षा भोगले ने इस पर जवाब दिया कि इस तरह के बहाने से कुछ नहीं होता। आप अपने रीडर्स को क्या सन्देश देंगे। उनकी इस बात का बुरा मानते हुए पाकिस्तानी पत्रकार ने फिर से ट्वीट किया और लिखा कि मॉडर्न डे क्रिकेट में बहुत से कैमरे होते हैं। इसलिए यह फेक फील्डिंग का वीडियो मिस कैसे हुआ? इसका सम्पूर्ण स्पष्टीकरण होना चाहिए। अंत में हर्षा भोगले ने उनके पुराने ट्वीट्स पर तंज कसते हुए उनसे सवाल पूछा, 'फैन जज्बाती हो सकते है लेकिन पत्रकार हो सकते हैं क्या?'
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में एक मौका ऐसा आया जब बाउंड्री लाइन से भारतीय फील्डर ने गेंद को थ्रो किया और बीच में खड़े विराट कोहली ने गेंद को न पकड़ते हुए गेंद फेंकने का एक्शन किया। जिसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज नुरुल हसन ने ट्वीट करते हुए फेक फील्डिंग का मुद्दा उठाया और इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे फेक फील्डिंग बताया गया। हालांकि विराट कोहली ने नियमों का उलंघन नहीं किया है फिर भी बांग्लादेशी खिलाड़ी और फैंस इससे ख़ासा नाराज दिखे।