बुधवार को खेले गए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आयरलैंड (Ireland) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम (DLS Method) के जरिये 5 रनों से मुकाबला जीत कर सुपर 12 में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस मुकाबले में शुरुआत से ही बारिश का साया देखने को मिला था लेकिन आयरलैंड ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 157 रन बनाये लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरने व धीमी शुरुआत के चलते इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के टारगेट से पीछे रह गई। लेकिन इस मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।
मोईन अली आयरलैंड के खिलाफ 24 रन बनाकर खेल रहे थे कि तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच का नतीजा आयरलैंड के पक्ष में चला गया। लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1000 रनों का बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के आठवें बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले केविन पीटरसन (1176 रन), जॉनी बेयरस्टो (1337 रन), जेसन रॉय (1522 रन), डेविड मलान (1745 रन), एलेक्स हेल्स (1888 रन), जोस बटलर (2395 रन) और इयोन मॉर्गन (2458 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की है।
मोईन अली ने आयरलैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर तेज 24 रन बनायें, जिसमें 3 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। लेकिन वह बारिश होने से पहले टीम को डकवर्थ लुईस द्वारा निर्धारित टारगेट तक टीम को नहीं पहुंचा पाए। इंग्लैंड टीम को 33 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत थी और क्रीज़ पर मोईन अली और लियम लिविंगस्टोन मौजूद थे लेकिन बारिश के चलते इंग्लैंड को इस मैच में 5 रनों से हार मिली। सुपर 12 के ग्रुप 1 में अब रोमांच बढ़ गया है। अभी तक न्यूज़ीलैंड के अलावा सभी टीमों को एक-एक हार मिली है।