T20 World Cup 2022 में कल हुए पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जिम्बाब्वे (ZImbabwe) ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान (Pakistan) को 1 रन से मात देकर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। पाकिस्तान की इस हार से टीम की सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। पहले दो मुकाबले में पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे के हाथों हार मिली है। ऐसे में टीम को बाकी मुकाबलों में हर हाल में जीतना होगा। इस मैच में आखिरी गेंद पर हुई कमेंट्री का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कमेंटेटर पॉमी मबंगवा (Pommie Mbangwa) इस मैच की आखिरी गेंद पर कमेंट्री कर रहे थे। ऐसे में वह इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने खड़े होकर आखिरी गेंद पर कमेंट्री की। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 3 रनों की आवश्यकता थी। शाहीन शाह अफरीदी ने शॉट खेलते ही दो रनों के लिए दौड़ लगाई लेकिन दूसरा रन पूरा करने में नाकाम रहे और जिम्बाब्वे ने मैच 1 रन से जीत लिया।
इस ऐतिहासिक पल पर पॉमी मबंगवा ने कमेंट्री की और उनकी एक लाइन सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है, जिसमें उन्होंने मैच की परिस्थिति को देखते हुए कहा कि, 'मैन ओह मैन - हार्ट स्टॉपिंग' मतलब यह दिल की धड़कने रोक देना वाला मुकाबला है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स काफी पसंद कर रहें है। साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी कमेन्ट करते हुए लिखा कि यह काफी अच्छा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ पर्थ में ही खेला जायेगा। जबकि जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में अहम मुकाबला होगा।