IND vs NED के T20 World Cup मैच में लड़के ने किया लड़की को प्रपोज, ICC ने डाला वीडियो

Photo Courtesy : Hotstar Snapshots and Twitter
Photo Courtesy : Hotstar Snapshots and Twitter

T20 World Cup 2022 में आज हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ आसानी से 56 से बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) द्वारा बेहतरीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली, तो गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन व अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। साथ ही इस मैच का मुख्य आकर्षण तब रहा जब एक दर्शक ने अपनी गर्लफ्रेंड को लाइव मैच के दौरान प्रपोज किया।

दरअसल, भारत द्वारा दिए गए 180 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और पॉवर प्ले में दो विकेट के नुकसान पर केवल 27 रन ही बना पाई। लेकिन पारी के सातवें ओवर में कैमरामैन ने दर्शकों के बीच कैमरा घुमाया जहाँ एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। टीम इंडिया के इस फैन ने घुटनों पर बैठ कर अपनी फ्रेंड को प्रपोज किया और उनसे कई बार शादी के लिए पूछा, जिसका उन्हें जवाब हाँ में मिला। आईसीसी ने यह वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है।

इससे पहले आज हुए मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले ने आग उगली। केएल राहुल के जल्द आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बेहतरीन साझेदारी की, जिसमें रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 53 रन बनाये। उसके बाद सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर विराट कोहली ने 95 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। विराट कोहली ने 62* और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के स्कोर को 179 तक पहुँचाया। भारत द्वारा दिए गए विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम केवल 123 रन ही बना सकी और मुकाबला 56 रनों से गँवा दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now