ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का सफ़र टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में अब समाप्त हो चुका है। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड टीम के पास 7-7 अंक थे लेकिन नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया और मेजबान टीम को बाहर होना पड़ा। डिफेंडिंग चैंपियन के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का मानना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए उनके दर्शकों में उत्साह की कमी दिखी थी, जोकि आमूमन ऑस्ट्रेलिया में हुए किसी भी बड़े टूर्नामेंट के दौरान देखने को नहीं मिलता है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुके एडम गिलक्रिस्ट ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'आपको केवल दर्शकों की तरफ देखना चाहिए। इस बार अपनी राष्ट्रीय टीम को सपोर्ट करने के लिए दर्शकों की कमी थी। जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई खेलों में भीड़ उमड़ती है, उस तरह से इस विश्व कप के बारे में कोई बड़ा उत्साह नहीं था। इसके विपरीत आप दूसरी तरफ देखें तो रविवार की रात मेलबर्न में जिम्बाब्वे बनाम भारत का मैच ज्यादा अहम नहीं था लेकिन वहां 82,000 लोग मैच देखने आये थे। यह खेल की बेहतरीन घटनाओं में से एक है। खेल के प्रति भारतीय जुनून लगातार नए स्तर पर जा रहा है। यह कुछ ऐसा है जो क्रिकेट के बारे में वास्तव में सकारात्मक और रोमांचक है।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था लेकिन इस बार उन्हें पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 89 रनों की बड़ी हार मिली थी। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका को पराजित किया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और अंतिम दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले आयरलैंड फिर अफगानिस्तान को मात दी थी।