रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर दिया चौंकाने वाला बयान

रोबिन उथप्पा ने गेंदबाजी विभाग को लेकर अहम सुझाव दिया है
रॉबिन उथप्पा ने गेंदबाजी विभाग को लेकर अहम सुझाव दिया है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत आज से हो रही है। पहले राउंड के मुकाबलों की शुरुआत श्रीलंका बनाम नामीबिया (SL vs NAM) के मैच से होगी। पहले राउंड के बाद सुपर 12 के मुकाबले खेले जायेंगे, जहाँ भारतीय टीम (Team India) 23 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेलती हुई नजर आएगी। टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर सभी की नजरें बनी हुई है, खासतौर पर गेंदबाजी विभाग पर सभी के अहम सवाल बने हुए हैं। टीम इंडिया के लिए 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने गेंदबाजी विभाग को लेकर अहम सुझाव दिया है।

Ad

ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए रॉबिन उथप्पा ने बताया कि भारतीय टीम को किन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि यह निर्भर करेगा कि आप कितने तेज गेंदबाजों के साथ मैच में उतरना चाहेंगे। मेरे अनुसार सबसे पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को चुनना चाहिए। उसके बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) के बीच में आप चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रूप में आपके पास एक और विकल्प है। आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के स्थान पर आधिकारिक तौर पर मोहम्मद शमी का चुनाव अंतिम 15 में किया है।

इसके अलावा उथप्पा ने आगामी अभ्यास मैचों में इन तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर ध्यान रखने और उनका चुनाव होने को लेकर कहा कि अगले दो अभ्यास मैचों में ये तेज गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह इस बात के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा कि अंतिम एकादश में कौन खेलेगा। मुझे लगता है कि वर्तमान फॉर्म है जो एक भूमिका निभाने वाला है और अंततः तेज गेंदबाजी लाइन-अप में आपको फिट करेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications