टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के दूसरे मैच में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके चलते भारतीय टीम ने विशाल लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा। आईसीसी (ICC) ने उनके द्वारा लगाये गए पारी की आखिरी गेंद पर छक्के का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है। उस छक्के के साथ ही उनका अर्धशतक पूरा हुआ था। क्रिकेट जगत और टीम इंडिया के फैन्स ने यह वीडियो देखा लेकिन सूर्यकुमार यादव ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।
मैच के बाद अपने होटल रूम में जाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की हाइलाइट्स देखी और उसका एक वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'रिव्यु, रिफ्लेक्ट एंड रिपीट। यानी वो अपनी बल्लेबाजी का आंकलन करते हैं। बाद में उसका अभ्यास और फिर से वह बल्लेबाजी को दोहराते हैं। सूर्यकुमार यादव का यह आत्मविश्वास ही उन्हें एक शानदार बल्लेबाज और खिलाड़ी बनाता है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को न केवल टी20 बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का प्लेयर बताया है और उन्होंने साथ में ये भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी सभी को हैरान कर देगी।
इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू किये और विराट कोहली के साथ उन्होंने आखिरी 8 ओवर में 95 रनों की नाबाद साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर तूफानी 51 रन बनाये। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव को बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।