T20 World Cup 2024: 'इसकी कोई गारंटी नहीं...'- रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे (photos: X)
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे (photos: X)

Rohit Sharma on Team India Playing XI in T20 World Cup 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के समापन के तुरंत बाद, यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। काफी सारी टीमों ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है, इसमें टीम इंडिया का नाम भी शामिल है। आज मुंबई में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स रखी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने शिरकत की। इसी दौरान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया।

Ad

हमारी प्लेइंग XI कैसी होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है - रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को दूसरा टाइटल जिताने की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा के कन्धों पर होगी। बोर्ड ने भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड में कई प्रमुख और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। हालाँकि, रोहित ने साफ़ कर दिया है कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप में हमारी प्लेइंग XI कैसी होगी।

इस संदर्भ पर बात करते हुए हिटमैन ने कहा, 'सभी विकल्प मौजूद हैं। मैं वेस्टइंडीज जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या करना है। मैं कभी न्यूयॉर्क मैं नहीं खेला, इसलिए नहीं जानता कि वहां की पिच कैसी होगी। आपको यह समझना होगा कि पिचें कैसी होंगी और विपक्षी संयोजन के आधार पर आपको किस प्रकार के संयोजन की आवश्यकता है। एक चीज जिस पर हमने वास्तव में गौर किया वह थी बीच के ओवरों में हिटिंग। हमारा शीर्ष क्रम हिटिंग ठीक रहा है, बुरा नहीं है।'

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'हम चाहते थे कि बीच के ओवरों में कोई आए और ऐसी भूमिका निभाए, जहां वे इस बात की चिंता किए बिना स्वतंत्र रूप से खेल सकें कि सामने कौन गेंदबाजी कर रहा है। हमने शिवम दुबे को इस आधार पर चुना कि वह आईपीएल में और आईपीएल से पहले भी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि हमारी प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। हम कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे और देखेंगे कि विपक्षी टीम का संयोजन कैसा है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications