USA स्टाफ मेंबर ने डेल स्टेन को दी गेंदबाजी टिप्स, सोशल मीडिया पर फैन्स के आये मजेदार रिएक्शन्स; Watch Video

टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं डेल स्टेन
टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं डेल स्टेन

USA Staff Member Teach Dale Steyn How to Bowl: अमेरिका और वेस्टइंडीज में सयुंक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक टूर्नामेंट में एक से बढ़ कर एक मुकाबले देखने को मिले है। यूएसए में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में वहां के प्रशंसक इस खेल में बढ़ चढ़ कर अपनी रुचि दिखा रहे है। कुछ लोग एक प्रशंसक के रूप में टूर्नामेंट देखने आ रहे हैं तो कुछ लोग वालंटियर के रूप में अपना योगदान दे रहे है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टाफ मेम्बर दुनिया के दिग्गज गेंदबाज रहे डेल स्टेन को यह बता रहे हैं कि गेंदबाजी कैसे करते हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने इस वीडियो पर जमकर मजे लिए हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टाफ मेम्बर डेल स्टेन को बता रहा है कि आपको कैसे हाथ से गेंद को छोड़ना है और कैसे एक बाउंस के साथ गेंद को फेंकना है। डेल स्टेन ने भी इस अज्ञात स्टाफ मेम्बर से गेंदबाजी करने के गुर सीखे और इस दौरान वीडियो में उनका रिएक्शन देखने लायक रहा था। इस वीडियो पर फैन्स ने लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दी है और एक फैन ने लिखा कि, 'आगे अब अमेरिकी विराट कोहली को कवर ड्राइव मारना सिखायेंगे' जबकि दूसरे फैन ने लिखा कि 'बेचारा, वह बस अपना काम कर रहा है और मैं यह सोच सकता हूँ कि स्टेन कितने खुश हो रहे होंगे।'

बता दें कि डेल स्टेन इस समय अमेरिका में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। ऐसे में वह न्यूयॉर्क में शहर का जायजा लेने निकले तो उन्होंने एक स्टाफ मेम्बर से गेंदबाजी करने के गुर सीखे जबकि क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में डेल स्टेन की गिनती होती है। डेल स्टेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 439, 196 और 64 विकेट अपने नाम किये हैं। बात अगर दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रदर्शन की करें तो पहले मुकाबले में प्रोटियाज ने श्रीलंका को मात दी और अब उनका अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ 8 जून को खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications