भारत का T20 World Cup जीतना पक्का! रोहित शर्मा की मां ने अपने पोस्ट से किया बड़ा इशारा

शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा (Photo Courtesy: Purnima Sharma Instagram)
शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा (Photo Courtesy: Purnima Sharma Instagram)

Rohit Sharma Mother Instagram Post: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया है। भारत ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से तूफान मचाते हुए 37 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की तूफानी पारी खेली। हिटमैन के इस शानदार अर्धशतक के बाद उनकी मां पूर्णिमा शर्मा ने एक खास पोस्ट शेयर किया है। रोहित शर्मा की मां ने 2007 में रोहित की पारी की तस्वीर और वर्तमान समय की तस्वीर को जोड़कर लगाया है।

रोहित शर्मा की मां ने शेयर की खास तस्वीर

रोहित शर्मा की मां पूर्णिमा शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में रोहित शर्मा की दो तस्वीर को जोड़ा गया है। पहली तस्वीर 2007 की है जबकि दूसरी तस्वरी रोहित शर्मा के हाल के दिनों की है। रोहित शर्मा की जो तस्वीर उनकी मां ने शेयर की है उसमें रोहित 2007 टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक के बाद अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वर्तमान हिटमैन उन्हें शाबासी देते हुए दिख रहे हैं।

रोहित शर्मा भारत की मौजूदा टीम में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जो 2007 में खेला गया था उसमें भाग लिया था। टी20 वर्ल्ड कप के पहला संस्करण भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था। रोहित को 2007 वर्ल्ड कप में 4 मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 88 रन बनाए थे। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में अर्धशतक जड़ भारत की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी।

रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं लेकिन अब उनके पास बतौर कप्तान इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय टीम भी 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में रोहित शर्मा 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिताबी सूखे को खत्म कर देश को दूसरा खिताब दिलाना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now