T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में क्यों हुआ 4 फिरकी गेंदबाजों का चयन, रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रोहित शर्मा (Photo Courtesy: Twitter)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रोहित शर्मा (Photo Courtesy: Twitter)

Rohit Sharma on 4 Spinners In Indian Team: वेस्टइंडीज और अमेरिका (USA) में आयोजित होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में लग गई है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का भी ऐलान मंगलवार के ही कर दिया गया था। भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में 4 फिरकी गेंदबाजों का चयन किया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर क्यों वर्ल्ड कप टीम में 4 फिरकी गेंदबाजों का चयन किया गया है।

Ad

फिरकी गेंदबाजों को लेकर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि ‘ज्यादा विस्तार में नहीं जाना चाहता क्योंकि विपक्षी टीम के कप्तान भी सुन रहे होंगे। चार स्पिन गेंदबाजों की जरूरत थी। मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसमें थोड़ा सा तकनीकी पहलू शामिल है। शायद वेस्टइंडीज में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में और अधिक विस्तार से बता पाऊंगा। मैं अभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहूंगा। मैं निश्चित रूप से चार फिरकी गेंदबाज और तीन तेज गेंदबाज चाहता था हार्दिक उसमें चौथे थे। दो फिरकी गेंदबाज जो ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे वह अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र हमें आक्रमक विकल्प देते हैं।’

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में चार फिरकी गेंदबाजों का चयन किया गया है। आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगी।

गौरतलब है कि भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं। आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को भूलकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications