Suresh Raina on Pakistani Journalist: वेस्टइंडीज और अमेरिका में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। वर्ल्ड कप के आगाज होने में अब चंद दिन ही बचे हुए हैं। टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। वह युवराज सिंह, क्रिस गेल और उसैन बोल्ट के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे व्यक्ति हैं। हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के पत्रकार ने शाहिद अफरीदी के एंबेसडर बनाए जाने के बाद भारत के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना को ट्रोल करने की कोशिश की। इस पर सुरेश रैना ने पाकिस्तानी पत्रकार को मुंहतोड़ जवाब दिया।
सुरेश रैना ने दिया पाकिस्तानी फैन को मुंहतोड़ जवाब
दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत आईपीएल के एक मुकाबले से हुई। मुकाबले में सुरेश रैना कमेंट्री कर रहे थे। मैच के दौरान आकाश चोपड़ा ने सुरेश रैना से पूछा था कि क्या आप भी रिटायरमेंट से वापस लौट सकते हैं। इस पर सुरेश ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘नहीं भैया मैं सुरेश रैना हूं शाहिद अफरीदी नहीं।’ रैना के इस बयान के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से उन्हें घेरने की कोशिश की थी।
वहीं मैच के चंद दिनों बाद आज आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया। जिसके बाद इमरान ने दोबारा सुरेश रैना को ट्रोल करने की कोशिश करते हुए कहा कि ‘नमस्ते सुरेश रैना आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।’ इस पर पाकिस्तानी पत्रकार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से कहा कि ‘मैं आईसीसी का एंबेसडर नहीं हूं लेकिन मेरे घर पर 2011 वर्ल्ड कप का खिताब है। मोहाली का मुकाबला याद है ना? उम्मीद है है कि यह आपके लिए ना भूलने वाली यादें लेकर आएगा।’
बता दें कि सुरेश रैना जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह वनडे वर्ल्ड कप 2011 का क्वार्टर फाइनल मुकाबला था। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। मुकाबले में रैना ने भारत के लिए बहुमूल्य 39 रनों की नाबाद पारी खेली थी। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रनों पर आलआउट हो गई थी और मैच 29 रनों से हार गई थी।