T20 World Cup 2024 Match Fixing: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब सुपर-8 की टक्कर से पहले टूर्नामेंट को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच फिक्सिंग की कोशिश की गई है। मैच फिक्सिंग करने के लिए युगांडा क्रिकेट टीम (Uganda Cricket Team) के एक खिलाड़ी के पास कई बार फोन कॉल आए। कॉल आने के बाद खिलाड़ी ने तुरंत इसकी शिकायत आईसीसी से कर दी है।
युगांडा के खिलाड़ी से किया गया संपर्क
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच के दौरान युगांडा क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था। मैच फिक्सिंग के लिए युगांडा के खिलाड़ी को केन्या के पूर्व खिलाड़ी ने कई बार अलग-अलग नंबरों से संपर्क किया। हालांकि इस घटना में अच्छी बात यह रही कि युगांडा के खिलाड़ी ने आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वहां मौजूद एसीयू अधिकारियों की इसकी जानकारी धी। अधिकारियों ने सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सबी एसोसिएट टीमों के केन्या के इस पूर्व खिलाड़ी से सतर्क रहने को कहा है।
आईसीसी के एक सूत्र ने ने पीटीआई से मामले के बारे में बात करते हुए कहा ‘यह चौंकाने वाली बात नहीं है कि केन्या के पूर्व खिलाड़ी ने युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को निशाना बनाया। बड़ी टीमों के अपेक्षा छोटे देश की टीम आसानी से टारगेट किए जाते हैं। हालांकि इस घटना में खिलाड़ी ने जल्द ही आईसीसी को इसकी जानकारी देकर बहुत अच्छा काम किया।’
युगांडा टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 काफी यादगार रहा। दरअसल, मौजूदा संस्करण में उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप मुकाबला पापुआ न्यू गिनी को हराकर अपने नाम किया था। हालांकि टीम ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
क्रिकेट के मैदान पर यह पहली बार नहीं है जब मैच फिक्सिंग की कोशिश की गई है। मैच फिक्सिंग के घेरे में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम समय-समय पर सामने आ चुके हैं। आईसीसी कई खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए बैन भी कर चुका है। इसमें पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, सलीम मलिक, सलमान बट्ट जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।