Uganda Dance Video after their first win in T20 World Cup : युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद अनोखे अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया। युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की और इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने अपना पारंपरिक डांस करके इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप सी में पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच 9वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 77 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में युगांडा ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
युगांडा के प्लेयर्स ने डांस करके किया सेलिब्रेट
युगांडा को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पापुआ न्यू गिनी को उन्होंने हरा दिया। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में युगांडा की यह पहली जीत है। इस जीत से टीम के खिलाड़ी काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने पारंपरिक अंदाज में डांस करके इसे सेलिब्रेट किया।
युगांडा की तरफ से इस मुकाबले में फ्रैंक नसुबुगा ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान दो ओवर मेडन डाला। मेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह 4 ओवरों का सबसे किफायती स्पेल है और फ्रैंक नसुबुगा ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया।
इसके अलावा फ्रैंक नसुबुगा मेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 43 साल और 282 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप खेला। इससे पहले रेयान कैंपबेल के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में 44 साल 316 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड बनाया था।
आपको बता दें कि युगांडा ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। टीम के लिए इस टूर्नामेंट में खेलना अपने आप में काफी बड़ी बात है। इसी वजह से सभी खिलाड़ी पहली जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं।