Papua New Guinea vs Uganda, 9th Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप सी में पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच 9वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 77 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में युगांडा ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले युगांडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद टीम कभी संभल ही नहीं पाई और लगातार अपने विकेट गंवाती रही। मात्र 51 रनों तक पापुआ न्यू गिनी की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में थी। इसके बाद 19.1 ओवर में सिर्फ 77 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हिरी हिरी ने बनाए। उन्होंने 15 रनों की पारी खेली। टीम के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल कर पाए।
युगांडा की तरफ से इस मुकाबले में फ्रैंक नसुबुगा ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान दो ओवर मेडन डाला। मेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह 4 ओवरों का सबसे किफायती स्पेल है और फ्रैंक नसुबुगा ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया।
फ्रैंक नसुबुगा मेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
इसके अलावा फ्रैंक नसुबुगा मेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 43 साल और 282 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप खेला। इससे पहले रेयान कैंपबेल के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में 44 साल 316 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड बनाया था।
टार्गेट का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मात्र 26 रन तक 5 खिलाड़ी आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर में रियाजत अली शाह ने 33 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को किसी तरह जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही युगांडा ने प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है और वो न्यूजीलैंड से भी आगे चले गए हैं।