Saurabh Netravalkar Thanks Oracle: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मेजबान अमेरिका ने अब तक अपने सपने को सच साबित करके दिखाया है। अमेरिका (USA Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप के सुपर 8 में अपना स्थान पक्का किया है। अमेरिका भारत के साथ सुपर 8 में पहुंचने वाली ग्रुप ए की दूसरी टीम है। अमेरिका ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन के पीछे तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का अहम भूमिका रही है। सौरभ ने अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। वह टूर्नामेंट में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। वर्ल्ड कप में सौरभ को उनकी कंपनी ओरकेल से भी पूरा समर्थन मिल रहा है। सौरभ ने हाल ही में अपनी कंपनी को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा है।
सौरभ नेत्रवलकर ने कंपनी को कहा धन्यवाद
सौरभ नेत्रवलकर ने शनिवार को ओरेकेल के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। दरअसल, सौरभ के जवाब से पहले ओरेकल ने ट्वीट कर कहा था, ‘हमें अपने एआई इंजीनियर और क्रिकेट स्टार सौरभ नेत्रवलकर पर बहुत गर्व है जो अभी अमेरिका क्रिकेट के लिए टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच रहे हैं।’
ओरेकेल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सौरभ ने कहा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद ओरेकेल मेरे टेक करियर के साथ मुझे मेरे जुनून को आगे बढ़ाने में मेरा सपोर्ट करने के लिए।’ सौरभ द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हाल ही में सौरभ की बहन ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि अमेरिका का यह शानदार गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ अपनी कंपनी का काम भी कर रहा है। वह टीम होटल से कंपनी के लिए अपने काम जारी रखे हुए हैं।
सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक खेले तीन मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने करियर के दो सबसे बड़े विकेट लिए थे। उन्होंने मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई थी। सौरभ जिस कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं वह अमेरिका के लिए आने वाले मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। सौरभ का फॉर्म बना रहा तो अमेरिका सुपर-8 में भी बड़ा उलटफेर करते हुए नजर आ सकती है।