T20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में नेपाल की जबरदस्त जीत, 3 और प्रमुख टीमों की विजयी शुरुआत

             Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

T20 World Cup Asia Qualifier Regional Final की शुरुआत आज से नेपाल में हुई और पहले दिन चार मुकाबले खेले गये। ग्रुप ए में नेपाल ने सिंगापुर को 8 विकेट और ओमान ने मलेशिया को 32 रनों से हराया, वहीं ग्रुप बी में यूएई ने बहरीन को 5 विकेट और हांगकांग ने कुवैत को 16 रन से हराया।

पहले मैच में बहरीन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 135/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यूएई के खिलाड़ी अली नसीर (1/20 और 26 गेंद 48*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में सिंगापुर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 145/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने 16.3 ओवर में ही दो विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। नेपाल के ओपनर कुशल भुरतेल को 48 गेंदों में 74 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे मैच में ओमान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 153/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 121/8 का स्कोर ही बना सकी। ओमान के कप्तान जीशान मक़सूद (46 गेंद 56* एवं 2/13) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चौथे मैच में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत की टीम 150/8 का स्कोर ही बना सकी। हांगकांग के ओपनर मार्टिन कोट्ज़ी को 48 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

31 अक्टूबर को ग्रुप ए में नेपाल का सामना मलेशिया और ओमान का सामना सिंगापुर से होगा। इसके अलावा ग्रुप बी में हांगकांग का सामना बहरीन और यूएई का सामना कुवैत से होगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के मैच मुलपानी और कीर्तिपुर में खेले जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment